रांची। नगर निकाय चुनाव को लेकर तीसरे दिन शनिवार को रांची नगर निगम के मेयर पद के लिए पांच लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा, जबकि मेयर के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं किया। रांची समाहरणालय और बुंडू अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये निर्वाची पदाधिकारियों के कक्ष से लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा और नामांकन दाखिल किया।
वहीं रांची के सभी 53 वार्डों के लिए कुल 61 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें वार्ड-11 से आलिया नाज, वार्ड-13 से हनी रुचि धान, वार्ड-16 से नजिमा रजा, वार्ड-39 से पिंकी कुमारी, वार्ड-40 से राहुल कुमार और वार्ड-46 से शोभा कुमारी गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया।
वहीं मेयर के लिए अब तक 16 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है, जबकि किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। शनिवार को मेयर पद के लिए किरण कुमारी, संजय कुमार टोप्पो, रामशरण तिर्की, सुजीत कुमार कुजूर और प्रवीण कच्छप ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा।
वार्डवार नामकांन पत्रों की बिक्री
वार्ड 1 – शून्य , वार्ड 2 – 01, वार्ड 3 – 02, वार्ड 4 – 02, वार्ड 5 – 01, वार्ड 6 – 01, वार्ड 7 – 01, वार्ड 8 – 04, वार्ड 9 – 02, वार्ड 10 – 03, वार्ड 11 – 01, वार्ड 12 – शून्य , वार्ड 13 – शून्य , वार्ड 14 – 02, वार्ड 15 – शून्य , वार्ड 16 – 01, वार्ड 17 – 01, वार्ड 18 – 02, वार्ड 19 – 05, वार्ड 20 – 01, वार्ड 21 – 01, वार्ड 22 – 01, वार्ड 23 – शून्य , वार्ड 24 – 02, वार्ड 25 – 04, वार्ड 26 – शून्य5, वार्ड 27 – 01, वार्ड 28 – शून्या, वार्ड 29 – 02, वार्ड 30 – शून्य , वार्ड 31 – 01, वार्ड 32 – 02, वार्ड 33 – शून्य2, वार्ड 34 – शून्य , वार्ड 35 – शून्य3, वार्ड 36 – शून्या, वार्ड 37 – शून्य , वार्ड 38 – 01, वार्ड 39 – शून्य , वार्ड 40 – शून्य , वार्ड 41 – शून्य , वार्ड 42 – 04, वार्ड 43 – शून्य , वार्ड 44 – 01, वार्ड 45 – 03, वार्ड 46 – शून्य 5, वार्ड 47 – शून्य वार्ड 48 – 04, वार्ड 49 – शून्य , वार्ड 50 – शून्य5, वार्ड 51 – 02, वार्ड 52 – 02 और वार्ड 53 में किसी ने नामांकन पत्र नहीं खरीदा।
वहीं बुंडू नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 01 नामांकन पत्र की बिक्री हुई। वहीं अब तक किसी ने नामांकन नहीं किया है। वहीं वार्ड पार्षद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री के अनुसार वार्ड 1 – शून्य्, वार्ड 2 – शून्य, वार्ड 3 – 01, वार्ड 4 – शून्य , वार्ड 5 – शून्य, वार्ड 6 – शून्य , वार्ड 7 – 01, वार्ड 8 – 02, वार्ड 9 – 02, वार्ड 10 – 01, वार्ड 11 – 02, वार्ड 12 – शून्य और वार्ड 13 में 01 नामांकन पत्र की बिक्री हुई।
