नवादा : नवादा जिले के रजौलीथाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के गरीबा गाँव के मुसहरी टोला डायरिया के चपेट में आ गया है।।डायरिया के चपेट में आने से शुक्रवार को एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो चुकी। वही दर्जनों ग्रामीण पीड़ित होकर जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।
बताया जाता है कि गरीबा गाँव के मुसहरी टोला में एकाएक लोगों को उल्टी और दस्त होने लगा और देखते ही देखते दर्जनों लोग बीमार पड़ने लगे ।जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा सभी लोगो को रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को नवादा रेफर कर दिया गया। इसी दौरान अस्पताल जाने के क्रम में एक 12 वर्षीय बच्ची राधिका कुमारी की मौत रास्ते मे हो गई है। वहीं गरीबा गांव के बब्लू माँझी,अवधेश माँझी, रघु माँझी,रूबी देवी,बेबी देवी,करण कुमार,सपना कुमारी,प्रमिला कुमारी,महेंद्र माँझी,ललन माँझी निजी क्लिनिक में इलाजरत है।
घटना की सूचना के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजौली की मेडिकल टीम ने उक्त गाँव का दौरा किया और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर आवश्यक दवाई ग्रामीणों को उपलब्ध कराया।बरसात के दिनों में आसपास साफ सफाई रखने का भी अपील किया। अभी सभी लोगों का स्थिति सामान्य है लेकिन एक 10 वर्ष के बच्चे का स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है ।जो की गोपी मोड़ स्थित किसी निजी क्लीनिक में भर्ती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रजौली के प्रभारी डॉ सौरभ कुमार निराला ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम को मोहल्ले में भेजा गया था,जहां जाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है । जरूरत के अनुसार सभी को दवाई दी गई है । किस-किस चीज से परहेज करना है कैसे खान पीन करना है। इस बारे में लोगों को बताया गया है। साथ ही लोगों को यह भी कहा गया है कि अगर किसी की स्थिति बिगड़ती है तो एम्बुलेंस का नंबर दिया गया है। तुरंत सूचना देकर एंबुलेंस बुलाने को कहा गया है। नहीं तो किसी भी अन्य संसाधन से अनुमंडल अस्पताल में आकर भर्ती होने को कहा गया है, स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है।