बेंगाबाद : धनबाद एसीबी की टीम ने गुरुवार दोपहर बेंगाबाद अंचल कार्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंचल निरीक्षक सह हल्का कर्मचारी सुरेंद्र कुमार यादव एवं उनके सहयोगी सह दलाल मुकेश कुमार को 6 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत जमीन के दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के एवज में भू-स्वामी लक्ष्मी कुमारी वर्णवाल से ली जा रही थी। जैसे ही रिश्वत की राशि का लेन-देन हुआ, पहले से घात लगाए एसीबी की टीम ने तहसील कचहरी में छापेमारी करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम दोनों को अपने साथ धनबाद ले गई। इस कार्रवाई से प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और अधिकांश कर्मचारी कार्यालय बंद कर बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार एसीबी की 10 से 12 सदस्यीय टीम सिविल ड्रेस में करीब पौने दो बजे प्रखंड परिसर पहुंची थी। टीम ने तहसील कचहरी में लगभग एक घंटे तक अंचल निरीक्षक व उनके सहयोगी से गहन पूछताछ की
