पलामू के हुसैनाबाद में 2.32 लाख नकदी जब्त, भाजपा नेता से पूछताछ

पलामू : झारखंड विधानसभा चुनाव के चलते सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पलामू जिले में स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग पर गमहरबीघा-रपुरा गांव के पास एक बोलेरो वाहन से मंगलवार को 02 लाख 32 हजार 500 रुपये नकदी बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार, वाहन की तलाशी के दौरान एक नीले रंग के झोले में नकदी मिली। गाड़ी में सवार भाजपा नेता योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और अन्य व्यक्तियों से इस रकम के बारे में पूछताछ की गई। हालांकि, वे कैश के स्रोत या उद्देश्य के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और न ही नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज पेश कर सके।

हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि इस धनराशि का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के बीच वितरण के लिए किया जा सकता था। इसलिए एसएसटी ने इसे तत्काल जब्त कर लिया और मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *