अहमदाबाद : अमेरिका से डी-पोर्ट किए गए गुजरात के 33 नागरिक आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचे। इनमें 28 लोग उत्तर गुजरात और चार लोग मध्य गुजरात के हैं। एक नागरिक दक्षिण गुजरात का है। इन सबको कड़ी सुरक्षा के बीच चेहरा ढककर हवाईअड्डे से बाहर लाया गया। सभी को अलग-अलग वाहनों से उनके घर रवाना किया गया।
अहमदाबाद एच डिवीजन के एसपी आरडी ओझा ने बताया कि अमेरिका से डी-पोर्ट किए गए 33 लोग फ्लाइट के जरिए अमृतसर से अहमदाबाद पहुंचे हैं। सभी को उनके घर भेज दिया गया है। उन्हें संबंधित जिलों से आए पुलिस जवानों के साथ रवाना किया गया। अभी किसी से कोई पूछताछ नहीं की गई। यात्री जिन जिलों के रहने वाले हैं, वहां की एलसीबी उनसे पूछताछ करेगी। इंडिगो की फ्लाइट से उतरे 33 यात्रियों को डोमेस्टिक लाउंज के पास रोका गया। इस दौरान आईबी के कई अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी से प्राथमिक बातचीत की है। इसके बाद सभी को बाहर ले जाया गया। स्थानीय पुलिस ने उनके पासपोर्ट और मोबाइल नंबर की जांच की।