गिरिडीह। मजदूरों ने वीडियो संदेश में अपना दर्द साझा करते हुए कहा है, हम यहां बहुत बुरी हालत में हैं। कंपनी ने हमारा वेतन रोक दिया है और हमारे पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं।हम बस किसी तरह अपने घर वापस लौटना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने बकाया वेतन के भुगतान की गुहार लगाई है। झारखंड से रोजगार के लिए बाहर गए गिरिडीह, बोकारों और हजारीबाग जिले के 48 प्रवासी मजदूरों के विदेश में फंसे होने का मामला शुकवार को एक बार फिर सामने आया है। इस बार इन तीनों जिले के 48 प्रवासी मजदूर अफ्रीका के ट्यूनीशिया में फंसे हुए हैं। और पिछले तीन माह से मजदूरों को कंपनी की ओर से मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।इस वजह से मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है।
