चित्रकूट : यूपी की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के सतना जिले के बिरसिंहपुर में किराना का सामान खरीदने जा रहे चित्रकूट जिले के दो व्यापारियों की आंखों पर लाल मिर्च का पाउडर डाल कर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बैग में पड़े साढ़े तीन लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
चित्रकूट जिले के मानिकपुर निवासी किराना व्यापारी दिलीप केसरवानी और हंसराज केसरवानी हमेशा की तरह शनिवार को किराना का सामान लेने सतना जिले के बिरसिंहपुर जा रहे थे।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर जंगल में बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यापारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लुटेरे की तलाश में पुलिस की चार टीम लगाई गई हैं। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर लूट की वारदात का खुलासा किया जाएगा।