कमारहातु-नीमडीह में बढ़ा खतरा, ढह रही सुरक्षा दीवार

पश्चिम सिंहभूम। मंगलवार को स्थानीय मुखिया जूलियाना देवगम ने इस विषय पर गंभीर चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण लगातार इस खतरे के साये में जी रहे हैं। मुखिया ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रशासन से अपील की है कि वे तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थायी समाधान के लिए उचित कदम उठाएं। इधर, खदान के ऊपरी हिस्से से लगे खेतों में भी पानी भर गया है, जिससे सड़क के कमजोर होने की आशंका और भी बढ़ गई है। सड़क की स्थिति दिन-ब-दिन दयनीय होती जा रही है, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू कराए और क्षेत्र में स्थायी सुरक्षा दीवार का निर्माण कराए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि से बचा जा सके।पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु, गुटूसाई और नीमडीह पंचायत के ग्रामीण इन दिनों भारी बारिश के कारण दहशत में हैं। क्षेत्र के बीचोबीच स्थित बंद चूना पत्थर खदान, जो अब शहर का सबसे गहरा जलाशय बन चुका है, स्थानीय लोगों के लिए खतरे का कारण बन गया है। इस खदान की गहराई लगभग 400 फीट से अधिक मानी जा रही है। इस गहरे जलाशय और मुख्य सड़क के बीच सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाई गई मजबूत दीवार अब लगातार बारिश के कारण ढहती जा रही है। दीवार का एक बड़ा हिस्सा पहले ही टूट चुका है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों को आशंका है कि अगर इसी तरह दीवार गिरती रही, तो कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *