रांची। राज्य के जिन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है। उनमें देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़ और गिरिडीह शामिल है। वहीं, राज्य के तीन जिलों को छोड़कर शेष हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के राज्य में 17 जून को प्रवेश करने के पूर्व से ही राज्य में भारी बारिश हो रही है। एक जून से 28 जुलाई तक राज्य में सामान्य से 53 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। झारखंड में इस दौरान 478.3 की तुलना में 732.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। झारखंड के सात जिलों में बुधवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।