राज्य स्तरीय ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ अभियान, मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जल सहियाओं को किया सम्मानित

बोकारो। “स्वच्छता केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।” यह बात पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के साड़म में बुधवार को ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने लोगों से सप्ताह में कम से कम दो घंटे श्रमदान कर आसपास की सफाई करने का आह्वान किया।

मंत्री ने स्वयं उपायुक्त और जनप्रतिनिधियों के साथ साड़म बाजार क्षेत्र में झाड़ू लगाकर व कचरा उठाकर स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गोमिया से शुरू हुआ यह अभियान पूरे राज्य में गति पकड़ेगा और इसे जन-आंदोलन का स्वरूप मिलेगा।

इस अवसर पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बेहतर कार्य करने वाली जल सहियाओं को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। मंत्री ने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण एक-दूसरे के पूरक हैं, इसलिए हर व्यक्ति एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करे।

उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि बोकारो को स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श जिला बनाया जाएगा। जनता के सहयोग से यह अभियान पूरे राज्य और देश के लिए प्रेरणा बनेगा।

कार्यक्रम में मिशन निदेशक मनोहर मरांडी, संयुक्त सचिव पेयजल एवं स्वच्छता, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद सदस्य सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *