मोतीहारी : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से कुछ ही दिन पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चंपारण यात्रा से ठीक पहले, जनता दल यूनाइटेड (JDU) को एक बड़ा झटका लगा है। वैश्य समाज के प्रमुख नेता और पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है । श्याम बिहारी प्रसाद का इस्तीफा ऐसे समय में आया है। श्याम बिहारी प्रसाद ने अपना इस्तीफा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को भेजते हुए पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद चंपारण दौरे पर आनेवाले हैं। उनके इस कदम को पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर वैश्य समाज के बीच उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए। प्रसाद के इस्तीफे से पहले, गोविंदगंज से तीन बार जदयू की विधायक रहीं मीना द्विवेदी ने भी पार्टी छोड़ दी थी। इन दोनों कद्दावर नेताओं का पार्टी छोड़ना आगामी चुनावों में जदयू के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन इस्तीफों से पार्टी के जनाधार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। हालांकि, अभी तक जदयू की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।