रांची। मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी रांची और दिल्ली में जमीन घोटाले व मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह और कांके रिसॉर्ट के मालिक बीके सिंह सहित कई आरोपितों से जुड़ी है। ईडी टीम ने कांके रिसॉर्ट, कडरू, अशोक नगर और सुखदेव नगर समेत रांची के छह और दिल्ली के तीन ठिकानों पर दबिश दी। सुबह-सुबह वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे अधिकारियों ने परिसरों को घेरकर जमीन से जुड़े दस्तावेज खंगाले। सूत्रों के अनुसार, मामला कांके प्रखंड के चामा मौजा की विवादित आदिवासी जमीन से जुड़ा है, जिसे कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदा-बेचा गया। ईडी का मानना है कि अवैध खरीद-बिक्री से मिली रकम को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए वैध बनाने की कोशिश की गई। छापेमारी के दौरान एजेंसी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। शुरुआती जांच में मिले सुरागों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।