हैदराबाद। तेलंगाना के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जिष्णु देव वर्मा ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी (BRAOU) के 26वें दीक्षांत समारोह में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वक्ता, लेखक एवं शांति दूत प्रेम रावत को डॉक्टर ऑफ लेटर्स (D.Litt) की मानद उपाधि से सम्मानित किया। यह समारोह भवन्नम वेंकट्रम सभागार में आयोजित हुआ। यह सम्मान प्रेम रावत को शांति और मानवीय क्षमता को बढ़ावा देने के प्रति उनके आजीवन समर्पण के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने अपनी पुस्तकों, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संसद जैसे वैश्विक मंचों पर दिए गए व्याख्यानों तथा पीस एजुकेशन प्रोग्राम — जो आज 80 देशों के 1,500 शैक्षणिक संस्थानों और 890 जेलों में संचालित है — के माध्यम से दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है। सम्मान प्राप्त करने के बाद श्री प्रेम रावत ने कहा, “यह विश्वविद्यालय छात्रों के लिए ऐसे द्वार खोलता है, जिनसे वे जीवन में अपनी इच्छानुसार आगे बढ़ सकें। मैं भी अपनी ओर से द्वार खोलने का प्रयास करता हूँ — शांति और आंतरिक क्षमता के लिए। एक प्रकार से हम दोनों का एक ही अतुल्य ध्येय है।” गौरतलब है कि प्रेम रावत अब तक 110 से अधिक देशों में शांति संदेश दे चुके हैं। वे न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्टसेलर पुस्तक Hear Yourself के लेखक हैं और तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स उनके नाम दर्ज हैं। उनकी संस्था, द प्रेम रावत फाउंडेशन, पाँच महाद्वीपों में भोजन, जल और शांति जैसी मूलभूत मानवीय आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में कार्यरत है।