रांची : एसएसपी राकेश रंजन ने रांची के तीन थाना प्रभारियों का तबादला किया है. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी की गई है जिसमें स्थानांतरित किए गए थाना प्रभारियों के नामों की लिस्ट के साथ वर्तमान और नव पदस्थापन की जानकारी दी गई है. जारी लिस्ट के अनुसार, अनिल कुमार तिवारी को अरगोड़ा थाना प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया है वहीं पूनम कुजूर को चुटिया थाना प्रभारी जबकि शशि भूषण चौधरी को ओरमांझी का नया थाना प्रभारी का प्रभार सौंपा गया है.