रांची। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की एंटी पावर थेफ्ट टीम ने राज्यभर में बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते तीन दिनों (7 से 9 अक्टूबर) के बीच टीमों ने 8893 परिसरों पर छापेमारी की और 1297 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस दौरान करीब 2.15 करोड़ रुपये का जुर्माना भी ठोका गया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यालय स्तर से गठित 119 टीमों में क्षेत्रीय स्तर तक के अधिकारी शामिल थे। टीमों ने रोजाना सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक अभियान चलाया और बिजली चोरी के मामलों का पता लगाया। निगम के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा राज्यव्यापी अभियान है, जिसका मकसद बिजली की चोरी पर पूर्ण नियंत्रण पाना और राजस्व हानि को रोकना है। वितरण निगम ने राज्य के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली चोरी की सूचना तुरंत साझा करें। लोग किसी भी संदिग्ध उपभोक्ता की जानकारी पूरा पता और विवरण सहित निगम के महाप्रबंधक (APT) के मोबाइल नंबर 94311-35515 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं। निगम ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले का नाम और मोबाइल नंबर पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। बिजली वितरण निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिन इलाकों में बिजली चोरी की शिकायतें मिलेंगी, वहां ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाएगी।