बेटे ने पिता से कहा – ‘जल्द ही फ्लाइंग सर्टिफिकेट लेकर लौटूंगा पापा’ ट्रेनिंग के दौरान विमान हादसा, दर्दनाक मौत

रांची। दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के दौरान हुए विमान हादसे में रांची के युवा पीयूष पुष्प की दर्दनाक मौत हो गई। 20 वर्षीय पीयूष रांची के अरगोड़ा कटहल मोड़, लाजपत नगर निवासी और जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के पूर्व शिक्षक टीएन साहू के पुत्र थे। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग के दौरान विमान में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पीयूष को जोहानसबर्ग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पीयूष दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित वालकैन एविएशन इंस्टीट्यूट में पायलट ट्रेनिंग ले रहा था। कुछ माह पूर्व ही उसने इस कोर्स में दाखिला लिया था और उसका सपना था कि ट्रेनिंग पूरी कर भारत लौटकर एयरलाइन पायलट बने। संस्थान की ओर से रविवार देर रात परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दी गई। घटना की खबर मिलते ही रांची के अरगोड़ा लाजपत नगर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के साथ-साथ मोहल्ले के लोग, शिक्षक और सहपाठी बड़ी संख्या में साहू परिवार के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सभी का कहना है कि पीयूष एक मेधावी, अनुशासित और विनम्र स्वभाव का युवक था। इस बीच, जोहानसबर्ग स्थित भारतीय दूतावास की मदद से पीयूष का पार्थिव शरीर भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिजनों के अनुसार, पीयूष ने कुछ दिन पहले ही अपने पिता से बात करते हुए कहा था कि वह जल्द ही फ्लाइंग सर्टिफिकेट हासिल कर लेगा। लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा उसके सपनों को तोड़ गया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *