जब स्वास्थ्य मंत्री खुद मानसिक रोगी है ,ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को कैसे संभाल पाएंगे – सीता सोरेन

धनबाद : धनबाद पहुंची स्वर्गीय शिबू सोरेन की पुत्रवधू सीता सोरेन ने बुधवार को झारखंड के शासन और प्रशासन पर जमकर बरसी। मौके पर उन्होंने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को मानसिक रोगी बताते हुए उन्‍होंने अपना इलाज कराने की सलाह दी। सीता सोरेन झारखंड की पुलिस को खनिज संपदा का लुटेरा बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री खुद बीमार हैं, उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है। ऐसे में जब वे खुद अस्‍वस्‍थ हैं तो वे राज्‍य के स्वास्थ्य विभाग को कैसे संभाल पाएंगे। उन्‍होंने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। आलम यह है कि संथाल परगना के तमाम मरीज झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अब निर्भर नहीं हैं। यहां के सभी मरीज अपना इलाज कराने अब पश्चिम बंगाल की ओर रूख कर रहे हैं। झारखंड सरकार स्वास्थ्य के मामले में लोगों को बेहतर सेवा नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि रिम्स-2 की बात हो रही है, जब पुराने रिम्स की व्यवस्था ही मंत्री सुधार नहीं पा रहे हैं तो आखिर रिम्स-2 बनाकर क्या करेंगे, वहां तो सिर्फ दलाली ही होगी। इसके साथ ही उन्होंने मईयां सम्मान योजना को ठग योजना बताते हुए कहा कि एक तरफ मईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को पैसा दिया जा रहा है, तो वहीं, स्वास्थ्य विभाग के करीब 3 हजार 900 कर्मचारियों को छह माह से वेतन नहीं दिया गया है। सरकार के पास राशि ही नहीं है, लेकिन तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि झारखंंड में खनिज संपदा की लूट मची हुई है, इस लूट के लिए जिम्मेदार यहां के एसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी हैं। उल्‍लेखनीय है कि सीता सोरेन कतरास स्थित श्यामडीह में आयोजित दुर्गा सोरेन सेना की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थींं। कार्यक्रम में उन्होंने दुर्गा सोरेन सेना के संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *