रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने आगामी परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है।इस कैलेंडर में नवंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच विभिन्न पदों के लिए होने वाली प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं की संभावित तिथियां दी गई हैं। आयोग ने बताया है कि अगले साल जनवरी से मार्च के बीच कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती शामिल है. इसकी मुख्य परीक्षा 22 से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी. जबकि सहायक वनरक्षी भर्ती मुख्य परीक्षा 6 से नौ फरवरी 2026 तक होगी.आयोग ने परीक्षाओं की संभावित तिथियों का नोटिफिकेशन पीडीएफ फॉर्मेट में अपनी वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर अपलोड की है. झारखंड लोक सेवा आयोग की अन्य भर्तियों से जुड़े अपडेट के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है . झारखंड लोक सेवा आयोग के अनुसार, सहायक लोक अभियोजक बैकलॉग नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा इसी साल 13 जनवरी 2025 और नियमित नियुक्ति के लिए परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को होगी. इसके अलावा छठी सीमित उप समाहर्ता लिखित परीक्षा अब अगले साल 10-11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी.
