रांची में 4th SAAF साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारियां पूरी, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

रांची : राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आगामी 24 से 26 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली चौथी SAFF (साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप) को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। इस मेगा खेल आयोजन को लेकर आज खेल निदेशक शेखर जमुअर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी। खेल निदेशक शेखर जमुअर ने बताया कि चैंपियनशिप को बेहतरीन और अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन बनाने के लिए सभी विभाग सक्रिय हैं। इवेंट की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है, और इसके लिए एक संगठित कमेटी का गठन भी किया गया है। विभिन्न जिलों के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर्स को रांची बुलाया जा रहा है ताकि वे आयोजन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सकें और समन्वय बना रहे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यह आयोजन देश और राज्य की खेल छवि को नई ऊंचाई दे। पूरा रांची शहर इस दौरान साफ-सुथरा और आकर्षक दिखेगा। मोरहाबादी में अलग-अलग देशों के लिए विशेष पवेलियन बनाए जा रहे हैं। यहां रहने वाले एथलीट्स को ऐसा माहौल मिलेगा जिससे उन्हें घर जैसा अनुभव हो। प्रत्येक टीम के लिए आवास, भोजन, परिवहन और सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की गई है। भारत की टीम 21 अक्टूबर को रांची पहुंचेगी, जबकि नेपाल की टीम 22 अक्टूबर को पटना के रास्ते पहुंचेगी। इस प्रतियोगिता में बाल सांभा समेत कई नामचीन एथलीट भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *