अदाणी फाउंडेशन के प्रयास से गाली गांव के पांच युवाओं को मिली नौकरी

बड़कागांव (हजारीबाग)। गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन की ओर से आयोजित रोजगार मेले में पांच युवाओं का चयन सुरक्षा गार्ड के रूप में किया गया है। बड़कागांव स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में इन युवाओं को परियोजना प्रमुख पुंडरीक मिश्रा ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। पिछले दिनों ही बड़कागांव में अदाणी फाउंडेशन की ओर से स्थानीय युवाओं के लिए नए अवसर लाने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इसी के तहत परियोजना प्रभावित गाली गांव के पांच युवाओं का चयन हुआ है, जिन्हें मध्यप्रदेश के सिंगरौली परियोजना में पोस्टिंग मिली है। चयनित उम्मीदवारों में रंजीत भोक्ता, प्रमोद गंझू, मुकेश कुमार, पवन गंझू और चितरंजन गंझू शामिल हैं। इन युवाओं ने अपना बायोडेटा नौ सितम्बर को आयोजित रोजगार मेले में जमा की थी। पारदर्शी चयन प्रक्रिया के बाद इनका चयन किया गया है और ये शीघ्र ही अपनी नियुक्ति स्थल पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि यह सफलता फाउंडेशन की रोजगार सृजन पहल की सकारात्मक दिशा को दर्शाती है। फाउंडेशन स्थानीय युवाओं को कौशल विकास एवं रोज़गार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के साथ कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), वार्षिक मेडिकल जांच, सस्ते दर पर भोजन, आवास सुविधा तथा इंसेंटिव जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। अदाणी फाउंडेशन लंबे समय से बड़कागांव इलाके में सीएसआर गतिविधियों को निरंतर चला रहा है। इसके तहत फ्री एम्बुलेंस सेवा, टीबी मरीजों को पोषण किट, नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, शैक्षणिक सहयोग और छात्रवृत्ति योजनाएं शामिल हैं, जिनसे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम में सुरक्षा प्रमुख अमित कोले, एचआर विभाग के लक्ष्मीकांत, सीएसआर विभाग के प्रबंधक मोहित गुप्ता और संतोष तिवारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *