पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को 18 ज़िलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में 1,314 उम्मीदवारों के लिए वोटर वोट डालेंगे जायेगे . बिहार में प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव में पहले चार घंटे यानी 11 बजे तक प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, गुरूवार सुबह सात बजे से 121 विधानसभा क्षेत्र के 45341 मतदान केंद्रों पर जारी मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत वोट पड़े हैं । पहले चार घंटे में बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 30.37 प्रतिशत जबकि पटना जिले में सबसे कम 23.71 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है .बिहार में इस बार के विधानसभा चुनावों में भी सीधा मुक़ाबला एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.हालांकि किसी भी सियासी समीकरण को बिगाड़ने के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी इस बार चुनाव मैदान में है. वहीं कई सीटों पर अन्य छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी लोगों की नज़र होगी.
