रांची । रांची के हेसाग स्थित पशुपालन निदेशालय में झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने को – ऑपरेटिव बैंक, आर बी आई और नाबार्ड के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में मंत्री सुश्री तिर्की ने को – ऑपरेटिव बैंक में रिक्त पड़े सीईओ पद को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में झारखंड को – ऑपरेटिव बैंक के सीईओ नियुक्ति अगले दो माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया है । इसको लेकर अविलंब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीईओ की नियुक्ति के बाद बैंक में रिक्त पदों पर नियुक्ति और प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू होगी । बैठक के दौरान कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा लैंप्स पैक्स के माध्यम से KCC वितरण का वर्तमान जानकारी ली. KCC के मामले में मंत्री ने लैंप्स – पैक्स के साथ-साथ को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा सीधे तौर पर लैंप्स पैक्स के सदस्यों को लोन का लाभ देने का निर्देश दिया है. इसके लिए को-ऑपरेटिव बैंक अपने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास करेगा. ऐसा करने से KCC के लाभुकों की संख्या में इजाफा होने के साथ योजना को गति मिलेगी.
बैठक में नाबार्ड और RBI को निर्देशित किया गया है कि वो समय समय पर को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे, ताकि बैंक कर्मी वित्तीय गतिविधि से हमेशा अपडेट रह सकें. बैठक में को-ऑपरेटिव बैंक मुख्यालय के साथ धनबाद और जमशेदपुर के अधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्धिखी, विशेष सचिव प्रदीप हजारे, निबंधक शशि रंजन, नाबार्ड के सीजीएम, आरबीआई के अधिकारी मौजूद थे.
