पटना : बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे, जिसके बाद विधानसभा भंग की औपचारिकता पूरी की जाएगी। नई सरकार का गठन इसी प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ेगा और 20 नवंबर को नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण प्रस्तावित है। इधर नई सरकार गठन से पहले NDA में लगातार बैठकों का दौर जारी है। जदयू और भाजपा दोनों दल मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए चेहरों और विभागों के बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं। गठबंधन में तालमेल और सीटों के संतुलन को लेकर मंथन जारी है। उधर, महागठबंधन की हार के बाद लालू परिवार में बढ़ती अंदरूनी खींचतान बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा कर रही है। खासकर रोहिणी आचार्य को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएँ सामने आने से राजनीतिक तापमान और चढ़ गया है। RJD खेमे में उभरी यह असहमति महागठबंधन की हार के बाद नई चुनौतियों की ओर इशारा कर रही है। नई सरकार की तैयारी और विपक्ष की उठापटक के बीच बिहार की राजनीति में हलचल तेज बनी हुई है। NDA अपने मंत्रिमंडल के अंतिम स्वरूप पर मंथन में जुटा है, जबकि RJD अंदरूनी विवादों से जूझ रहा है।
