पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच राज्य की राजनीति अचानक गर्मा गई है। केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को ऐसा बयान दिया, जिसने महागठबंधन खेमे में हलचल मचा दी है।
चिराग ने दावा किया कि विपक्ष के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं और जल्द ही पाला बदल सकते हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के कई नेताओं को यह महसूस हो रहा है कि बिहार के विकास की रफ्तार केवल एनडीए सरकार के साथ ही संभव है। उन्होंने कहा, “कई ऐसे विधायक हैं जिन्हें लगने लगा है कि एनडीए से जुड़कर ही वे अपनी सोच और बिहार के विकास को गति दे पाएंगे। गाहे-बगाहे कई विधायक हम लोगों के संपर्क में हैं।”
कांग्रेस के 4 विधायकों की गैरमौजूदगी पर बढ़ी अटकलें
गौरतलब है कि कांग्रेस के 6 विधायकों में से 4 विधायक महागठबंधन की अहम बैठक में शामिल नहीं हुए थे। इसी मुद्दे पर जब पत्रकारों ने चिराग से पूछा कि क्या कांग्रेस के ये विधायक जेडीयू के संपर्क में हैं, तो उन्होंने किसी भी पार्टी का नाम लेने से साफ इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कौन किसके साथ जाने की सोच रहा है। मैं किसी पार्टी का नाम नहीं लेना चाहता।”
‘विपक्ष डूबती नाव, कोई रहना नहीं चाहता’
चिराग पासवान यहीं नहीं रुके। उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला करते हुए कहा कि आज विपक्ष पूरी तरह से बिखर चुका है।
उन्होंने कहा, “विपक्ष जिस तरीके से धराशायी हो चुका है, मुझे नहीं लगता कि इस डूबती नाव में कोई रहना चाहेगा।”
पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व की तारीफ
चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता की खुलकर तारीफ की।
उन्होंने कहा, “आज सभी पीएम मोदी की सोच और नीतीश कुमार के नेतृत्व से जुड़ना चाहते हैं। मैं यह नहीं कहता कि कौन कब हमारे साथ जुड़ रहा है, लेकिन माहौल साफ बता रहा है कि लोग क्या चाहते हैं।”
बिहार की राजनीति में यह बयान बदलाव की संभावनाओं को और तेज करता दिख रहा है। आने वाले दिनों में कुछ बड़े राजनीतिक उलटफेर देखने को मिल सकते हैं।
