नई दिल्ली : वंदे मातरम के 150 साल पूरा होने पर लोकसभा में गुरुवार या शुक्रवार को विशेष चर्चा हो सकती है. लोकसभा में 10 घंटे का समय चर्चा के लिए रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे. वहीं राज्यसभा में अगले हफ्ते चर्चा होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि सरकार लोकसभा में गुरुवार या शुक्रवार को इस मुद्दे पर चर्चा करा सकती है. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने इस पर चर्चा के लिए 10 घंटे का समय अलॉट किया है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे. वहीं राज्यसभा में इस पर अगले हफ्ते चर्चा होने की उम्मीद है. दरअसल राष्ट्रगान वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में इस पर विशेष चर्चा कराने का फैसला किया है. यह चर्चा आजादी की लड़ाई में प्रेरणा देने वाले इस गीत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करेगी. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू द्वारा 30 नवंबर को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक और लोकसभा-राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी. जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सहमति दे दी है.
