रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने आज जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक की जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही, कोर्ट ने जेएसएससी को तुरंत परीक्षा का रिजल्ट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। हालांकि, नेपाल में रहकर परीक्षा की तैयारी करने वाले 10 अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है। अदालत ने साफ कहा कि अब इस परीक्षा के परिणाम जारी करने में कोई बाधा नहीं है। दरअसल है अदालत ने परिणाम रोकने का आदेश वापस लेते हुए जेएसएससी को कहा कि वह जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करे और नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाए। इससे राज्य में हजारों पदों पर नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। अभ्यर्थियों में यह खबर राहत और उम्मीद दोनों लेकर आई है।
