गुवाहाटी : असम के नागांव जिले में नयी दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात एक हाथियों के झुंड से टकरा गयी, जिससे ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये और सात हाथियों की मौत हो गयी। इस दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना कल देर रात करीब दो बजे हुई, जब सैरांग (मिजोरम) से नयी दिल्ली जा रही ट्रेन जमुनामुख–कम्पुर सेक्शन के अंतर्गत हाथियों के झुंड से टकरा गयी। यह क्षेत्र हाथियों के लिए चिह्नित क्षेत्र नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों ने हाल के दिनों में वहां हाथियों को विचरण करते हुए देखा था।
पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना लुमडिंग डिवीजन के जमुनामुख–कम्पुर सेक्शन में हुई, जहां ट्रेन संख्या 20507 डीएन सैरांग–नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों झुंड से टकरा गयी, जिसके कारण लोकोमोटिव और पांच डिब्बे पटरी से उतर गये। किसी यात्री को इस दुर्घटना से कोई चोट या हानि नहीं हुई है। ”
उन्होंने बताया कि घटना स्थल गुवाहाटी से लगभग 126 किमी दूर है। दुर्घटना राहत ट्रेनें और डिवीजनल मुख्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर 0361-2731621 / 2731622 / 2731623 जारी किये हैं।
उन्होंने कहा, “ पटरी से उतरे डिब्बों के यात्रियों को अस्थायी तौर पर अन्य डिब्बों में खाली बर्थ में परभेजा गया है। डिब्बों को अलग करने के बाद ट्रेन सुबह 6:11 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हो गयी। गुवाहाटी पहुंचने पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे, ताकि पांच डिब्बे यात्रियों को स्थान दिया जा सके और ट्रेन अपनी यात्रा जारी रखेगी। ”
उन्होंने कहा कि यह घटना ऐसे स्थान पर हुई जो हाथियों के लिए निर्धारित गलियारा नहीं है। लोको पायलट ने हाथियों के झुंड को देखकर आपात स्थिति में ब्रेक लगाये, लेकिन फिर भी हाथी ट्रेन की चपेट में आ गये। इस सेक्शन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को अप लाइन के माध्यम से डायवर्ट किया जा रहा है और पटरी की मरम्मत का कार्य जारी है।
