नई दिल्ली ; बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। हाल के चुनाव के बाद दसवीं बार मुख्यमंत्री बने श्री कुमार की यह दिल्ली की पहली आधिकारिक यात्रा मानी जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी तथा केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को बिहार में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया और राज्य के विकास में केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में केंद्र–राज्य समन्वय को और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल ही में पटना जाकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे। इस मुलाकात को बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर केंद्र और राज्य के बीच संवाद की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
