भुवनेश्वर। जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीजीपी वाई. बी. खुरानिया, डीआईजी कन्वर विशाल सिंह, मलकानगिरी जिलाधिकारी सोमेश उपाध्याय, एसपी बिनोद पाटिल एच सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। डीजीपी ने कहा कि हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को सरकारी नीति के अनुसार पुनर्वास और विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने युवाओं से हिंसा त्याग कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों पर कुल 2 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण के बाद सभी को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं दी जाएंगी। यह सामूहिक आत्मसमर्पण सीपीआई (माओवादी) के लिए बड़ा झटका है। मलकानगिरी जिला पुलिस के समक्ष मंगलवार को 22 माओवादियों ने हथियारों और विस्फोटक सामग्री के साथ आत्मसमर्पण किया। माओवादियों ने विभिन्न कैलिबर के 9 (नौ) आग्नेयास्त्र, 150 जीवित कारतूस, 9 मैगज़ीन, 20 किग्रा विस्फोटक, 13 आईईडी, जिलेटिन स्टिक, कोडेक्स वायर, माओवादी साहित्य तथा अन्य सामग्री सौंप दी। सभी ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाई.बी. खुरानिया के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
