नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने महीने के रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 129वें एडिशन में देश को संबोधित करते हुए भारत की खेल उपलब्धियों पर ज़ोर दिया।2025 को भारतीय खेलों के लिए एक यादगार साल बताते हुए, प्रधानमंत्री ने अलग-अलग डिसिप्लिन और फ़ॉर्मेट में एथलीटों की सफलता की तारीफ की। उन्होंने कहा, “2025 खेलों के लिहाज से भी एक यादगार साल था। हमारी पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीती। महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता। भारत की बेटियों ने महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया।” पीएम मोदी ने कॉन्टिनेंटल कॉम्पिटिशन में भारत की सफलता के बारे में भी बात की, और कहा कि भारत के एशिया कप टी20 टाइटल जीतने के बाद राष्ट्रीय तिरंगा गर्व से लहराया। उन्होंने भारतीय पैरा-एथलीटों की उपलब्धियों की भी तारीफ की, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई मेडल जीते। प्रधानमंत्री ने भारतीय खिलाड़ियों की हिम्मत और बेहतरीन काम की भावना को दिखाते हुए कहा, “वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई मेडल जीतकर, हमारे पैरा-एथलीटों ने साबित कर दिया कि कोई भी रुकावट उनके पक्के इरादे को नहीं रोक सकती।” भारतीय खेलों में 2025 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, जिसमें ओलंपिक, पैरालंपिक और नॉन-ओलंपिक खेलों में सफलता मिली। पुरुषों की क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जिससे लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारत का दबदबा और पक्का हुआ, जबकि महिलाओं की टीम ने अपना पहला आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। पैरा स्पोर्ट में, भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने पहला महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता, यह एक बड़ी कामयाबी थी जिससे देश में ब्लाइंड महिलाओं के खेल की पहचान काफी बढ़ गई।
