धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह इलाके में गैस रिसाव की घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही मौतों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग कोयला प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं।
मामले को लेकर पुटकी अंचल अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति का शव यहां लाए जाने की सूचना मिली थी। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू कार्य चल रहा था और स्थिति सामान्य होने की बात कही जा रही थी। तकनीकी स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे थे, बावजूद इसके यह घटना सामने आई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
वहीं स्थानीय निवासी कृष्णा रावत ने कोयला प्रबंधन को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले ही प्रबंधन को चेताया गया था कि नया धौड़ा इलाके में गैस की मात्रा अधिक है और बोरहोल कर नाइट्रोजन फिलिंग की जरूरत है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उनका आरोप है कि इसी लापरवाही के कारण यह तीसरी मौत हुई है।
स्थानीय लोगों ने ऐलान किया है कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर FIR दर्ज कराई जाएगी।
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई होती तो इन कीमती जानों को बचाया जा सकता था। अब यह लड़ाई आर-पार की होगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केंदुआडीह के नया धौड़ा निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र सिंह बीती रात अपने कमरे में सोए थे। वहीं आज मंगलवार सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो उनके शरीर में किसी भी प्रकार की कोई हरकत नहीं थी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र सिंह जनता मजदूर संघ के सदस्य बताए जा रहे हैं। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
