रांचीः वर्ष 2025 के आखिरी दिन झारखंड सरकार ने अपने अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला और प्रोन्नति किया है । झारखंड बिजली संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कमलेश्वर कांत वर्मा को 31 दिसंबर 2026 तक के लिए एक्सटेंशन दे दिया गया है । वहीं आईएएस अधिकारी अमिताभ कौशल को मद्य निषेध विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। झारखंड सरकार ने साल के अंतिम दिन 14 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से बुधवार देर शाम जारी अधिसूचना जारी कर दी गई। 2001 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ कौशल को प्रधान सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले वाणिज्य कर विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अमित कुमार को वाणिज्य कर आयुक्त के साथ-साथ वाणिज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया है और वे अपने वर्तमान पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे। 2010 बैच के राजीव रंजन को योजना एवं विकास विभाग के विशेष सचिव पद से हटाकर अपर सदस्य, राजस्व पर्षद नियुक्त किया गया है। इसी बैच के अबु इमरान को वित्त विभाग में सचिव (व्यय) के पद पर तैनात किया गया है।वहीं, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन, जो अब तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) का अभियान निदेशक बनाया गया है।छतरपुर के एसडीओ के पद पर तैनात रहे 2021 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष गंगवार को धनबाद का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। हुसैनाबाद के एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता, अब नगर आयुक्त, हजारीबाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। रांची सदर के एसडीओ उत्कर्ष कुमार को पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) का उप विकास आयुक्त बनाया गया है।
