बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। हरला थाना अंतर्गत स्ट्रीट-5 स्थित एक आउट हाउस के कमरे से पुलिस ने पति-पत्नी और उनके दो साल के मासूम बच्चे का शव बरामद किया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान कुंदन तिवारी, उसकी पत्नी रेखा देवी और उनके दो वर्षीय बच्चे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुंदन तिवारी अपने परिवार से अलग उक्त किराए के कमरे में रह रहा था। सूचना मिलने पर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि कुंदन तिवारी ने मकान मालिक से कर्ज लिया था। कर्ज चुकाने को लेकर मकान मालिक उसे लगातार प्रताड़ित करता था, जिससे वह मानसिक तनाव में था। परिजनों ने इस पूरे मामले में मकान मालिक की भूमिका की जांच की मांग की है। हालांकि पुलिस फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
