सीएम नीतीश कुमार ने जिले को दी 538 करोड़ की सौगात

छपरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के दौरान करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। साथ ही जन संवाद के माध्यम से सरकार के आगामी योजनाओं को भी जनता के सामने रखा।

मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत सदर प्रखंड परिसर स्थित जीविका दीदियों के सिलाई एवं कटाई प्रशिक्षण केंद्र के निरीक्षण से की। उन्होंने वहां संचालित गतिविधियों की बारीकी से जानकारी ली और जीविका दीदियों के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने सात निश्चय पार्ट-3 के तहत लगाए गए स्टार्टअप स्टॉलों का अवलोकन किया और युवा उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिन्टोरिया में नवनिर्मित आईटीआई भवन का लोकार्पण किया।

उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित करें।

समृद्धि यात्रा पर छपरा आए मुख्यमंत्री ने जिले को कुल 538 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। जिनमें 451 करोड़ की लागत वाली 45 नई योजनाओं की आधारशिला रखी और 87 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुकी 24 योजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया।

जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने पूर्ववर्ती सरकार को और आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा विकास के नाम पर पिछली सरकार तरह नकारा साबित हुई थी। हमारी सरकार पिछले चार कार्यकाल में निरंतर काम किया है और अब पांचवीं बार जनता ने हमें सेवा का जो अवसर दिया है हम उसे पर खड़ा उतर रहे हैं उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा सड़क बिजली परिवहन जैसे क्षेत्रों मैं हुई प्रगति को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया।

मुख्यमंत्री ने एक घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में मुक्त बिजली के बाद अब घर-घर मुक्त सोलर प्लेट सिस्टम लगाए जाएंगे इससे स्वच्छ ऊर्जा के साथ-साथ आम जनता को बिजली के बिल में और कमी आएगी।दिग्गज नेताओं की रही मौजूदगी इस समृद्धि यात्रा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव, सांसद राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और स्थानीय विधायक छोटी कुमारी सहित एनडीए के कई विधायक एवं पूर्व विधायक उपस्थित रहे। जनसभा के समापन के बाद मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से पटना के लिए प्रस्थान कर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *