देवघर : झारखंड के जसीडीह में एक ट्रेन ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में कई वाहन ट्रक के चपेट में आ गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जसीडीह और मधुपुर रेल खंड पर कुमड़ाबाद रोहिणी और शंकरपुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित रेल गुमटी संख्या 27 पर 13510 डाउन गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस रेलवे फाटक पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 9: 38 बजे नावाडीह गुमटी पर गोंडा से आ रही ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल रहा। जाम होने के कारण नावाडीह गुमटी का बंद नहीं हो सका और ट्रैक पर ट्रक आ गई। इसी बीच जसीडीह स्टेशन से खुलकर मधुपुर की ओर जाने वाली गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस फाटक से कुछ दूर पहले सिटी बजाते पहुंच गई। सामने ट्रक को देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन तब तक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। संयोग कहें कि जानमाल की क्षति नहीं हुई। तीन घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा। घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा पहुंचे। तुरंत रेल परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया। 11 बजे अप लाइन को रेल परिचालन के लिए खोल दिया गया। करीब तीन घंटे बाद 12:30 बजे डाउन लाइन को क्लियर किया गया। इसके बाद वहां रुकी गोंडा-आसनसोल ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन परिचालन फिर से चालू हो जाने के बाद रेल प्रशासन व यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
