दिल्ली से ग्रैप तीन की पाबंदियां हटी, एक्यूआई 322 हुआ दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है। गुरुवार को दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 322 दर्ज किया गया। प्रदूषण के स्तर में आए सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-3 की पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगी। हालांकि ग्रैप 1 और 2 की पाबंदियां लागू रहेंगी।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा कि पिछले कुछ दिनों के डेटा की जांच करने के बाद पाया कि एक्यूआई अब पहले से बेहतर स्थिति में है। एक्यूआई 400 से नीचे आ गया है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दो तीन दिनों में बारिश की संभावना जताई है। इसी को देखते हुए आयोग ने ग्रैप तीन की पाबंदियों को वापस लेने का फैसला किया है।

आयोग के इस फैसले के बाद दिल्ली-एनसीआर में उन सभी निर्माण कार्यों को फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है, जो पिछले काफी समय से बंद पड़े थे। ईंट भट्ठों और स्टोन क्रशर जैसी गतिविधियों को भी बड़ी राहत मिली है, जिससे हजारों मजदूरों और व्यापारियों के काम फिर से पटरी पर लौट आएंगे। इसके साथ दिल्ली में रजिस्टर्ड बीएस-आईवी स्टैंडर्ड या उससे कम वाले डीजल की गुड्स गाड़ियों को राजधानी में चलने की अनुमति मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *