‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी को बताया अपमानजनक, राशिद अल्वी पर भड़के मंगल पाण्डेय

पटना : बिहार के विधि और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और भारतीय सेना के शौर्य का अपमान बताते हुए रविवार को कहा कि इससे कांग्रेस की पाक-परस्त मानसिकता जाहिर हो जाती है। श्री पाण्डेय ने आज बयान जारी कर कहा कि पहलगाम हमले का बदला लेने के मकसद से भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें जैश और लश्कर के 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्य पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर इस कार्रवाई का मकसद क्या था और क्या यह सिर्फ कुछ इमारतें गिराने तक सीमित था।
श्री पाण्डेय ने कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए आतंकियों को छूट दी थी और पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी थी, वह अब जब भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है, तो उसे परेशानी हो रही है। कांग्रेस भारतीय सेना की कड़ी कार्रवाई पर सवाल उठा रही है। भारतीय सेना पहले ही साफ कर चुकी हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी जारी है। पिछले साल मई में इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस, आतंकी ट्रेनिंग सेंटर और लॉन्च पैड्स को ध्वस्त किया और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। इसके बावजूद कांग्रेस के लिए यह कार्रवाई सिर्फ ‘कुछ इमारतें तोड़ने’ तक सीमित बताना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *