रांची : राज्य चुनाव आयुक्त अलका तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह पहली बार है जब राज्य में नगर निकाय चुनाव कराए जा रहे हैं, जिससे यह चुनाव विशेष महत्व रखता है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया 29 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 5 फरवरी को होगी, जबकि 6 फरवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तय की गई है। सभी प्रत्याशियों को 7 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। झारखंड में लंबे समय से लंबित नगर निकाय चुनाव को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को राज्य के 48 नगर निकायों में चुनाव कराने की औपचारिक घोषणा कर दी। इसके तहत 23 फरवरी, सोमवार को मतदान होगा और 27 फरवरी को मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
