बोकारो। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली धनबाद–टाटा हाईवे पर मंगलवार दोपहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 12 महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत नाजुक है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है। हादसे में मृतक की पहचान पुरुलिया निवासी 20 वर्षीय सुरेश महतो के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में सुदर्शन बाउरी, सपन बाउरी, प्रेम कुमार, लाल बाबू मांझी, ऊषा देवी, छोटू महतो, धनंजय महतो, धनंजय प्रमाणिक, श्रवण महतो, कार्तिक महतो, प्रसनजीत महतो और बुद्धू तुरी शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रेलर (जेएच09एएफ8936) चास से पुरुलिया की ओर तेज और अनियंत्रित गति से जा रहा था। इसी दौरान कुर्रा मोड़ से काशीझरिया के बीच ट्रेलर ने पांच अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवारों, ऑटो और पैदल राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन ऑटो, चार बाइक और कई पैदल यात्री प्रभावित हुए। काजू बागान के पास ट्रेलर ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी, फिर आगे बढ़ते हुए एक बाइक को जोरदार धक्का दे दिया। बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर पड़ा, जबकि बाइक ट्रेलर के अगले हिस्से में फंस गई, जिससे ट्रेलर कुछ दूरी पर जाकर रुका। घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर ही ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर व चालक को थाने ले गई। घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को रिम्स रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।v
