बांका: एकतरफा प्यार , स्कूल जा रही छात्रा की मांग में जबरन सिंदूर डाला

बांका जि‍ले के जयपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ रास्ते में एक युवक ने जबरदस्ती करते हुए उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। जानकारी के अनुसार वह युवक रोज उसे रास्‍ते में छेेकता था और प्‍यार करने को कहता था। छात्रा के मना करने के बाद भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया। आज तो उन्‍होंने हद की पार कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में उस युवक ने उसे रोक लिया और जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। इसके बाद कहा क‍ि- तुमको हमसे प्‍यार करना ही होगा। छात्रा कुछ समझ पाती, उससे पहले ही वह मौके से फरार हो गया। घटना से घबराई छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बताई।

छात्रा के पिता ने देर शाम जयपुर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि थाना क्षेत्र के घरचप्या गांव निवासी 25 वर्षीय प्रमोद मुर्मू ने इस घटना को अंजाम दिया है। जब छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपित भाग निकला। पुल‍िस उसे खोज रही है। इस घटना के बाद छात्रा के स्‍वजन काफी रोष में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *