कोलकता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला करते हुए राज्य में घुसपैठ, भ्रष्टाचार और जंगलराज का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के दिन अब गिने-चुने हैं और पश्चिम बंगाल की जनता बदलाव के मूड में है। नितिन नबीन बुधवार को पश्चिम बर्धमान जिले के औद्योगिक शहर दुर्गापुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश के नौकरशाहों, विशेषकर जिला मजिस्ट्रेटों (डीएम) और उप-विभागीय अधिकारियों (एसडीओ) से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेताओं के आदेशों का आंख बंद कर पालन न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “मैं डीएम और एसडीओ से कहना चाहता हूं कि तृणमूल कांग्रेस की मौजूदा सरकार के दिन गिने-चुने हैं। सत्ताधारी नेताओं के इशारों पर मत नाचिए। उनके हाथों की कठपुतली मत बनिए। आप प्रशासनिक कर्मचारी हैं, इसलिए जनता के साथ खड़े रहिए।” नितिन नबीन ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने अब उलटी गिनती शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “मैं राज्य की मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि सावधान रहें। वह दिन दूर नहीं जब भाजपा को पश्चिम बंगाल को प्रगति की ओर ले जाने की जिम्मेदारी मिलेगी।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री की विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) को लेकर चिंता इसलिए है क्योंकि चुनाव आयोग (ईसीआई) इस प्रक्रिया के जरिए मतदाता सूची से घुसपैठियों को हटाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, “याद रखिए, बांग्लादेश से आए अवैध घुसपैठियों को इस धरती पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।” उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि राज्य में दुष्कर्म और हत्याएं कैसे हुईं और उसके बाद सरकार ने अपराधियों को बचाने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि महिलाएं शाम को बाहर क्यों निकलेंगी। बंगाली महिलाएं आधुनिक हैं और वही बंगाली संस्कृति को आगे बढ़ा रही हैं। क्या उनसे घर पर रहने को कहा जा रहा है?”
