मुरादाबाद : महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के मिलन विहार निवासी अधिवक्ता सत्यपाल सिंह यादव ने सोमवार को थाना मझोला पुलिस को तहरीर दी। इसमें उसने बताया कि उनका बेटा बांग्लादेश के ढाका में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता है। उनकी पत्नी सरोज यादव के पास रविवार को एक अंजान नंबर से कॉल आई। इस कॉल को इंटरनेट के माध्यम से किया गया था। इस कारण वह समझ नहीं पाई और बिना सोचे-समझे काल रिसीव कर लिया।
ठग ने महिला से कहा कि वह सीबीआई अधिकारी बोल रहा है। आपका बेटा विदेश में पकड़ा गया है। अगर उसे बचाना चाहते हैं तो पांच लाख रुपये तुरंत ट्रांसफर कर दें। घबराहट में महिला ने आरोपित के बताए खाता संख्या में चार लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। एक लाख और ट्रांसफर करने के लिए उस नंबर पर फोन किया तो वह नम्बर लगा ही नहीं। इसके बाद जब उसने बेटे से बात की तो मामला ठगी का निकला तो महिला ने घटना के संबंध में पति को जानकारी दी।
थाना मझोला प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि मामले में अधिवक्ता की तहरीर मिल गई है। जांच के लिए थाना साइबर क्राइम को लगाया गया है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।