सब जूनियर झारखंड तैराकी चैंपियनशिप 26-28 जुलाई तक होटवार में

रांची : तीन दिवसीय जूनियर, सब जूनियर झारखंड तैराकी चैंपियनशिप 26 से 28 जुलाई तक वीर बुद्धू भगत एक्वेटिक परिसर, मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, होटवार (रांची) में होगा। ये प्रतियोगिता बालक-बालिकाओं के चार ग्रुप में करायी जायेगी।

झारखंड तैराकी संघ के सचिव उपेंद्र कुमार तिवारी के मुताबिक, सभी खिलाड़ियों और तकनीकी अधिकारियों के रहने की व्यवस्था होटवार परिसर में की गयी है। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए गुरुवार को खेल परिसर में तकनीकी अधिकारियों की बैठक होगी। सभी जिलों के खिलाड़ियों, प्रबंधकों को 26 जुलाई को 10 बजे तक खेल परिसर में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। विशेष जानकारी फोन नम्बर 7004023563 पर ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *