गढ़वा में छठ पूजा के दिन कोयल नदी में डूब तीन बच्चों में एक का शव मिला

पलामू : छठ पूजा के दिन गढवा जिले के मोरबे गांव से सटे स्थानीय कोयल नदी में स्नान करने के दौरान डूबे तीन बच्चों में से एक संजय चंद्रवंशी का 14 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार का शव गोताखोरों ने शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे खोजकर निकाल लिया जबकि दो बच्चों के शव अबतक नहीं मिले हैं। जिला मत्स्य विभाग के सुपरवाइजर चंदेश्वरी साहनी के नेतृत्व में पहुंचे गोताखोरो ने नदी में काफी खोजबीन की।

इस बीच नदी में डूबे तीनों नाबालिग बच्चे के शवों को खोजने के लिए आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के तीन मुहान चौक को लगभग 2 घंटे तक जाम रखा, जिससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारे लग गई। ग्रामीण प्रशासन से डूबे हुए तीनों शव निकलवाने की मांग कर रहे थे। इसी बीच एक शव को पानी से निकाले जाने की खबर मिली। तब जाकर थोड़ा लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बावजूद भी ग्रामीणों ने शव को कब्जे में कर एक घंटे तक सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

सूचना पाते ही सीओ प्रमोद कुमार, बीडीओ कनक एवं मझीआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार, कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम जाम स्थल पर पहुंचे। प्रशासन के लिखित आश्वासन तथा समझाने-बुझाने के बाद जाम को हटाया गया। इसके बाद बरामद शव को पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर जिला मुख्यालय भेज दिया गया। गोताखोरों ने कहा है कि भीमराज का फाटक जब तक बंद करके पानी को नहीं रोका जाएगा तो लापता शव को गहरे पानी से निकलने में दिक्कत हो सकती है। क्योंकि, नदी में कीचड़ भी है। शव पानी में फूलने के बाद ही बाहर आ सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *