बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सोमवार को सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट ने दो छात्रों की जान ले ली। एग्जाम में फेल होने से हताश कक्षा 12 और दसवीं के छात्रों ने फांसी लगाकर मौत को गले गला लिया है। जिलाधिकारी ने छात्रों से हताश न होने की अपील की है। घटना पर गहरा दुःख जताया है।
बागपत जिले के बडौली गांव निवासी पवन का बेटा लक्ष्य बड़ौत के ही एक सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में कक्षा 12 का छात्रा था। सोमवार को सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया था जिसमें वह फेल हो गया। बीती रात किसी समय घर के अंदर उसने फांसी लगा ली। पता चलने पर परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने उसको मृत घोषत कर दिया। जबकि एक छात्र आयुष ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिसको मेरठ के लिए रेफर किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। एक अन्य घटना अग्रवाल मंड़ी टटीरी की है जहां कस्बा निवासी दीपक का पुत्र सागर सोमवार को दसवीं में फेल हो गया। मंगलवार को फेल होने से हताश युवक ने दोपहर को फांसी लगा ली। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।