‘पुष्पा-2’ के मेकर्स को बड़ा झटका, रिलीज के कुछ ही घंटों में हुई ऑनलाइन लीक

सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा-2’ आज रिलीज हो गई है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक उमड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग तस्वीर की समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर प्रोड्यूसर्स के लिए चिंता बढ़ाने वाली है, क्योंकि ये एक्शन थ्रिलर फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।

फिल्म ‘पुष्पा-2’ आज 5 दिसंबर सुबह रिलीज हो गई है। फिल्म के कुछ ही शो हुए हैं, इसी बीच फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। ‘पुष्पा-2’ 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ का सीक्वल है। पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर होने के बाद मेकर्स ने दूसरे पार्ट की घोषणा कर दी थी। कई बार रिलीज डेट टलने के बाद आखिरकार यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म रिलीज होने के पहले ही दिन कुछ ही घंटों में लीक हो जाना मेकर्स के लिए बड़ा झटका हो सकता है। अब लोग इस फिल्म को फ्री में डाउनलोड करके देख सकते हैं। फिल्म को पायरेसी प्लेटफॉर्म पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, HD में लीक किया गया है। इसलिए इस फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ने की आशंका है।

रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को टोरेंट प्लेटफॉर्म और इबोम्मा, मूवीरुलज़, तमिलरॉकर्स, फिल्मीज़िला, तमिलयोगी, तमिलब्लास्टर्स, बॉली4यू, जैशा मूवीज़, 9अक्स मूवीज और मॉविएदा जैसी पायरेसी वेबसाइटों पर लीक कर दिया गया है। आज 5 दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2’ के लगभग सभी शो हाउसफुल हैं। ऐसे में अगर यह बहुप्रतीक्षित फिल्म मुफ्त में मिलेगी तो दर्शक थिएटर नहीं जाएंगे। इससे कमाई के मामले में बड़ी मार पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *