लव मैरेज के बाद पति दूसरी लड़की से करने लगा था प्यार, फिर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

रांची : राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर है, जहां पंडरा बनहोरा निवासी 25 साल की शालिनी टोप्पो ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली है. वह चान्हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स का काम करती थी. जनवरी 2022 में ही पंडरा बनहोरा के रहने वाले रवि विकास तिर्की के साथ लव मैरेज किया था. मृतका के मायके वालों का कहना है कि शालिनी का पति का किसी अन्य लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बात पर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. शालिनी कांके थाना क्षेत्र के टंगराटोली बाजारटांड़ निवासी सुनील टोप्पो की पुत्री थी.
क्या है पूरा मामला
मृतका के मायके वालों ने बताया कि कुछ माह पहले इसी विवाद को सुलझाने के लिए कांके स्थित उसके मायके में दोनों पक्षों की बैठक भी हुई थी. इसके बाद घरवालों ने शालिनी को ससुराल भेज दिया था, परंतु इस समस्या का कोई हल नहीं निकला. वहीं, शनिवार की शाम चान्हो सीएचसी से ड्यूटी कर लौटने के दौरान ही शालिनी ने कीटनाशक पी ली और मांडर मरियमटोली स्थित अपनी बहन के ससुराल चली गई और वहां उसे अपने बैंक पासबुक, एटीएम समेत कुछ अन्य कागजात सौंप दी. इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तब शालिनी के बहन-बहनोई ने उसे मांडर मिशन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *