कांग्रेस नेता राहुल गांधी परभणी में सूर्यवंशी के परिजनाें से मिले, पुलिस काे बताया जिम्मेदार

मुंबई : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को परभणी में न्यायिक कस्टडी में मरने वाले सोमनाथ सूर्यवंशी और आंदाेलन के दाैरान हार्ट अटैक से मरने वाले विजय के विजय वाकाेड़े के परिजनाें से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। सूर्यवंशी मामले में राहुल गांधी ने पुलिस और राज्य सरकार काे जिम्मेदार बताया और

कड़ी कार्रवाई की मांग की।

न्यायिक कस्टडी में मरने वाले सोमनाथ सूर्यवंशी के परिजनाें से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यहांपत्रकाराें से मुलाकात की।

राहुल गांधी ने पत्रकारों को बताया कि मैं सूर्यवंशी परिवार से मिला। उन्होंने मुझे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व वीडियो दिखाया। सोमनाथ सूर्यवंशी को 99 प्रतिशत नहीं बल्कि साै प्रतिशत पुलिस ने मारा। इस युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह दलित युवक था और संविधान की रक्षा कर रहा था। हमारी मांग है कि जिन लोगों ने ऐसा किया है, उन्हें सजा मिले।

मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं, इन लोगों को मार दिया गया, हत्या कर दी गई। यह राजनीति का नहीं बल्कि न्याय का मामला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह कस्टोडियल डेथ है, इसके लिए पुलिस और राज्य सरकार जिम्मेदार है। राहुल गांधी ने कहा कि सोमनाथ सूर्यवंशी संविधान की रक्षा कर रहा था, इसलिए उसकी हत्या पुलिस ने कर दी। इस मामले में राज्य सरकार दोषी पुलिसकर्मियों को बचाने की भूमिका निभा रही है। राहुल गांधी ने कहा इस मामले में शामिल पुलिस वालों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री सभागृह में गलत जानकारी दी है, इसलिए वे भी घटना के लिए जिम्मेदार हैं। राहुल गांधी ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

इसके बाद राहुल गांधी परभणी में आंदोलन के दौरान हार्ट अटैक से मरने वाले विजय वाकोड़े के परिवारवालों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, बालासाहेब थोरात आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि परभणी में कलेक्टर कार्यालय के सामने डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने संविधान की प्रति का अपमान होने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसी आंदोलन के दौरान विजय वाकोड़े की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। इस आंदोलन में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने सोमनाथ सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया था, लेकिन न्यायिक कस्टडी में सोमनाथ की भी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *