बाबा साहेब समर्थक कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, माफी मांगने की मांग

फतेहपुर : जिले में शुक्रवार को भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारेबाजी करते हुए पैदल तहसील पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा माफी मांगने की मांग की गई।

बिन्दकी नगर के अंबेडकर चौराहे में आज भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के लोग भारी संख्या में एकत्र हुए। मौजूद लोगों ने भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहे- अमर रहे के नारे लगाए। बाद में सभी लोग एक जुलूस के रूप में पैदल चलते हुए हाथों में झंडा लिए हुए तहसील पहुंच कर जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने भाजपा विरोधी नारे लगाते रहे। महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार अरविंद कुमार को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में जिन अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। उससे बाबा साहेब की सम्मान को काफी ठेस पहुंची है साथ ही यह उनका अपमान है। जिससे उनके समर्थकों में आक्रोश है। मांग की गई कि अमित शाह अपने शब्दों को वापस लेते हुए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगे।

इस मौके पर एडवोकेट उपेंद्र कुमार गौतम, राजकिशोर, वली अंसारी, सुखीराम, अभिषेक गौतम, सुरेंद्र गौतम, सूरज जाटव, ओमप्रकाश, राजेश, विष्णु गोपाल, वरुण कुमार गौतम, संजीव कुमार गौतम, संदीप सुनील गौतम, नीरज जाटव, शशि राव, सोनू गौतम, सुरेंद्र गौतम, गंगा प्रसाद, राजेश प्रजापति, विपिन राजा, अंकित, कबीर, शिवम गौतम, राजेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *