धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र के जामताड़ा रोड स्थित बर्मन ज्वेलर्स में हुई चोरी, स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। अज्ञात चोरों ने पहले शटर और ग्रिल गेट को तोड़ा और फिर दुकान में प्रवेश गए। इसके बाद दुकान में जमकर लूटपाट मचाते हुए लाखों रुपये के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए।
दुकान मालिक मुन्ना बर्मन ने मंगलवार को
बताया कि चोरी में लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, जिसमे एक चैन, एक जोड़ा बाला और कुछ अंगूठियां शामिल हैं, इसके साथ 20 हजार नकद की चोरी हुई है। चोरों ने लोहे की मुख्य तिजोरी को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
फिलहाल निरसा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी में इस्तेमाल किए गए तरीकों से स्पष्ट होता है कि चोरों ने इस वारदात को बड़ी ही योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
